96 total views

अल्मोड़ा, गौ सदन ज्योली मे आज गौ सेवको द्वारा , महामृतन्जय यज्ञ किया गया ,इस कार्यक्रम का संयोजन गौ सदन के सलाहकार चन्द्रमणी भच्ट तथा ब्यवस्था ,पूरन चन्द्र तिवारी ने किया , यज्ञ का ,गौ सदन के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने सम्पन्न कराया यज्ञ.के प्रमुख यजमानों में मनोहर सिंह नेगी , गौ शाला के अध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल ,, मोहन चन्द्र काण्डपाल , पूरन चन्द्र तिवारी ,सपत्निक शामिल हुवे , इस अवसर पर डे केयर सेन्टर के अध्यक्ष हेम जोशी , रेडक्रोस के  अध्यक्ष मनोज सनवाल  , डा जे सी दुर्गापाल , प्रतापससिंह सत्याल ,आनन्दी बर्मा , कलावती तिनारी , डी आर डी ओँ के पूर्व वरिष्ट वैज्ञानिक आर सी जोशी , मनोज लोहनी,  आदि मौजूद रहे


इस अवसर पर गौ लेवकों को सम्बोधित करते हुवे यज्ञ पुरोहित व गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने कहा , कि गाय.का दूध पीकर उन्हे बाजारों मे छोडना महापाप है , उन्होने कहा कि गौ सदन मे अब नगर की निऱाश्रित गायों को भी संरक्षण दिया जा रहा है , उन्होंने कहा कि देश मे जिस प्रकार पशुधन की अवहेलना हो रही है , वह चिन्तनीय है , । पशुओं के बिना मनुष्य का अस्तित्व भी संकट मे है देश मे मिलावटी घी व दूध लोगों के जीवन को संकट मे डाल रहे है ।
गौ सेवा न्यास के सलाहकार चन्द्रमणी भट्ट ने कहा कि गौ शाला जन सहयोग के विना चल ही नही सकती सरकारी अनुदान प्रर्याप्त नही है , ।
इस अवसर पर पशुओं मे चल रही लम्पी रोग के प्रति चिन्ता प्रकट की गई नगर की अधिकाश गाये इस रोग से पीड़ित है ,इस पर काबू पाना जरूरी है । अऩ्त मे गौ सदन के अध्यक्ष बद्री बिशाल अग्रवाल ने सबका आभार ब्यक्त किया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published.