21 total views

अल्मोड़ा 23 अक्टूबर, 2023 – उप जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दिनॉंक 21 सितम्बर, 2023 को तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत समय 03ः00 बजे अपरान्ह् ग्राम हरड़ा रा0एनि0 न्योली में वाहन सं0 यू0के0 01 सी0ए0 1248 में सवार रा0इ0का0 नैणी के छात्रों में से एक छात्रा अचानक जे0सी0बी से नीचे सड़क पर गिरने से घायल हो गयी। घायल अवस्था में छात्रा को आस-पास के लोगों द्वारा उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा लाया गया, जहॉ उपचार के दौरान छात्रा की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन के दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच जिला मजिस्ट्रेट के के निर्देशानुसार उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्व, असम्बद्व या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि इस विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप से किसी भी कार्य दिवस को उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय सदर, अल्मोड़ा में प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.