30 total views
जोशीमठ को शीघ्र बचाए राज्य सरकार महंत शुभम गिरी ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महंत शुभम गिरी ने दिया जोशीमठ के जनमानस का साथजोशीमठ के जनमानस का समर्थन किया महंत शुभम गिरी ने उन्होंने कहा जिस प्रकार से जोशीमठ में भूस्खलन और जमीन धंसने का जो मामला सामने आ रहा है किस तरह से जोशीमठ के 591 घर में दीवारों पर दरार आ चुकी है जहां पर गुरुद्वारों पर और मंदिरों में और तमाम होटलों में और दुकानों पर सड़कों पर दीवारें पर दरार आ चुकी है जोशीमठ को लेकर भी गंभीर नजर आए उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र सरकार से जोशीमठ के जनमानस की संकट के ऊपर कोई कार्यवाही की जाए और उनका विस्थापन वहां से दूसरी जगह करवाया जाए और जहां पर तमाम कंपनियों के द्वारा वहां पर कार्यरत हो रहे हैं सुरंग के उसे बंद किया जाए पहले भी भू वैज्ञानिकों ने इसकी चेतावनी दे चुकी दे रखी है लेकिन सरकार अभी तक इस पर गंभीर विषय नहीं ले रही है क्योंकि जोशीमठ प्राचीन शहर है आदि गुरु शंकराचार्य जी के द्वारा स्थापित शहर है इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भी अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र इस विषय को संज्ञान में लें और मुख्यमंत्री स्वयं जोशीमठ जाकर जनमानस का दुख समझे और उनसे मिले और उनको आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दें और इस विषय को लेकर वे जल्दी ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और जोशीमठ के लोगों से भी मिलेंगे और उन्होंने जोशीमठ के तमाम लोगों का साथ देने का आश्वासन दिया है
महन्त शुभम ने कहा है कि कि शनिवार को मुख्यमन्त्री के जोशिमठ जाने की खबरें आ रही है ।जब मुख्यमंत्री जोशीमठ का दौरा करें उसी समय मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से अपील करें और रक्षा मंत्रालय से अपील करें यहां पर सेना की मौजूदगी होनी चाहिए और जितने भी हां पर निर्माण कार्य है सब पर रोक लगाई जाए जिस तरह से 551 मकानों पर बड़ी बड़ी दरारे पड़ रही है और जोशीमठ में भू-धंसाव का संकट दिन-प्रतिदिन गहरा हो रहा है सरकार को यहां पर शीघ्र अति शीघ्र सैनिक बल और स्थानीय व्यक्तियों के लिए मदद की कोशिश करनी चाहिए और यहां के प्रशासन को दिशा निर्देश देकर जोशीमठ को शीघ्र बचाने का प्रयास करना चाहिए जोशीमठ आध्यात्मिक आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित का शहर है और यहां पर आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित जोशीमठ की स्थापना भी की गई है और साथ में नरसिंह मंदिर भी यहां पर बहुत पुराना है और यहां के जो निर्माणाधीन फर्श है और सड़क है वह बिल्कुल जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें वहां पर आ रखी है और जमीन धंसने का जो मामला जोशीमठ में आया क्योंकि वहां पर सुरंग का कार्य और सड़क का निर्माण किया जा रहा था इस निर्माण को यथाशीघ्र इस पर रोक लगा देनी चाहिए और जमीन धंसने का जो नुकसान स्थानीय व्यक्ति को हुआ है उसके लिए सरकार को आर्थिक मदद भी करनी चाहिए यथाशीघ्र वहां के जनमानस को दूसरी जगह पर विस्थापन करना चाहिए और जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार को टेंप रेली मकान भी बनाने चाहिए और वहां के स्थानीय व्यक्तियों को यथाशीघ्र दूसरी जगह स्थापित करना चाहिए क्योंकि कई 500 से ज्यादा लोग वहां से पलायन कर चुके हैं और सरकार को जितने भी वहां पर जनमानस है जितनी भी वहां पर गोशाला है पशु पक्षियों को भी सुरक्षित करना चाहिए सरकार इस विषय में गंभीरता से ध्यान दें और महंत शुभम गिरी ने कहा वे जोशीमठ के लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं और यथाशीघ्र वे जोशीमठ भी जाएंगे और वहां के जनमानस की भी समस्या सुनेंगे और नरसिंह मंदिर और ज्योति श्वर महादेव मंदिर को बचाने का काम सरकार को करना चाहिए