48 total views
अल्मोड़ा पुलिस की म0कानि0 ने दिया ईमानदारी का परिचय, पैसों से भरे पर्स को पर्स स्वामी के सुपुर्द कर पाई सराहना
महिला थाना अल्मोड़ा में तैनात महिला कांस्टेबल सीमा सिंह* को थाना बाजार अल्मोड़ा में एक पर्स मिला, जो पैसों से भरा हुआ था। म0कानि0 द्वारा *पर्स स्वामी श्री गिरीश चंद शाह* निवासी विवेकानंद पुरी, अल्मोड़ा का पता लगाकर *पर्स को उनके सुपुर्द किया गया*। अपने खोये पर्स को पूर्ण धनराशि सहित पाकर पर्स स्वामी श्री गिरीश चंद शाह अत्यन्त प्रसन्न हुए उनके द्वारा म0कानि0 सीमा की प्रशंसा कर अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।