24 total views
🕉️ अल्मोड़ा ( रामलीला मैदान) में दुर्गा महोत्सव 2023 के शुभ अवसर पर मां देवी की की आराधना वंदना करते हुए मां देवी के पंचम दिवस पंचम रूप मां स्कंद माता की स्तुति की गई। मां आप सभी पर कृपा बनाए रखें इस भक्ति भावना के साथ सांय काल सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन कीर्तन पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों बोधी ट्री , विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा स्प्रिंग डील्स पब्लिक स्कूल मानस पब्लिक स्कूल आदि और समिति के दलों और स्थानीय माता बहनों ने अपनी शानदार प्रस्तुति मां नंदा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीणा भैसोड़ा श्रीमती गीता मेहरा और उनकी टीम ने अति सुन्दर एक से बड़कर एक आकर्षित प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। और और शानदार अपनी संस्कृति सभ्यता का लोकगीत और महादेवी की स्तुति के आधारित गरबा नृत्य आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों की खूब तालियां बटोरी और मुख्य अतिथि महोदय का मन मोह लिया । उन्होंने सभी प्रतिभागियों के खूब दिल खोलकर सराहना करते हुए आयोजनों की कार्यक्रम के आयोजक मंडल की खूब सराहना की और एक मिसाल और नजीर स्थापित की है यह कहते हुए। अपनी संस्कृति और सभ्यता को अपने धार्मिक प्रतीकों और ईश्वर के प्रति समाज के प्रति राष्ट्र के हित जागरूक के प्रति समर्पित भाव को दर्शा रहे हैं यह बात कही गई माननीय विधायक श्री मनोज तिवारी जी बतौर मुख्य अतिथि आप शमिल रहे। मां दुर्गा देवी स्कंद माता के रूप की प्रस्तुति झलक संध्या काल की प्रस्तुति की
जिसमें मानस पब्लिक स्कूल, की लक्षिता जोशी स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल शिशु मंदिर,कूरमांचल अकादमी सहित कई नामचीन हस्तियों प्रतिभागी समितियों के दल सरसों गांव के महिला झोड़ा नृत्य दल आदि द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी।
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को विधायक अल्मोड़ा श्री मनोज तिवारी जी सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे ।जिसमें मुख्य आकर्षण गरबा नृत्य एवं झोड़ा नृत्य संस्कृतिक कार्यक्रम आदि बहुत सारे अलग-अलग भक्ति आधारित देवी स्तुति,माता बहनों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं प्रतिभागियों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई । विधायक मनोज तिवारी जी एवं नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री तारा जोशी जी विशिष्ट अतिथि श्रीआनंद बल्लभ जोशी जी अतिथि दया कृष्ण जोशी जी अतिथि श्री दिनेश भट्ट जी अतिथि,आप सभी का अध्यक्ष आयोजन मंडल श्री दीवान सिंह बिष्ट ने सबका आभार व्यक्त किया और प्रतीक चिन्ह देकर सबके लिए मंगल कामनाएं की अन्नत बिष्ट आयोजन समिति के सदस्य ने बेज लगाकर स्वागत किया कुमारी दीक्षा कांडपाल कोषाध्यक्ष श्री भुवन चंद त्रिपाठी आप सभी लोगों ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह और बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। संचालन श्री कमल कुमार बिष्ट , मुख्य संरक्षक ( कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा) श्रीमती गीता मेहरा एवं त्रिभुवन त्रिपाठी जी ने संयुक्त रूप से किया ।( विधायक )श्री मनोज तिवारी जी ने अपने संबोधन में उनकी श्री कमल कुमार बिष्ट और उनकी पूरी टीम की खूब सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए उनके साहस उनके प्रयास और शानदार , व्यवस्था अनुशासन बेहतर प्रर्दशन अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सराहना करते हुए जनता जनार्दन और सभी का मिलजुल कर अच्छे प्रयास के लिए सरहाना की और प्रशंसा व्यक्त कर कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर और आकर्षक भव्यता प्रदान करने की कोशिश को एक अच्छा कदम और शानदार प्रयास बताया।
आयोजक मंडल के सदस्यों के रूप में प्रियांशु ,कुटोला अवनि बिष्ट ,प्रज्ञा कठायत,अनु कुमारी, प्रतीक बिष्ट, करण बिष्ट, विजय भट्ट ,लक्षिता जोशी ,मयंक पिलखवाल , अंशिका बिष्ट , नीमा नगरकोटी,कुमारी दीक्षा कांडपाल, सत्यम कांडपाल,अनंत बिष्ट, श्रीमती मंजू बिष्ट, श्री दीवान सिंह बिष्ट आदि ने कार्यक्रम को सुव्वस्थित कर एक भव्य रूप प्रदान किया ।और कार्यक्रम को शानदार और व्यवस्थित, अनुशाशित ढंग से संचालित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में आयोजन समिति के (मुख्य संरक्षक) श्री
कमल कुमार बिष्ट ने सभी उपस्थित जनों और मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया।