32 total views
अल्मोड़ा पुलिस के थाना चौखुटिया द्वारा ओमनी कार से 04 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कार सीज
अल्मोड़ा रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार चौखुटिया पुलिस द्वारा दिनांक- 29/3/2023 को चेकिंग के दौरान ओमनी वैन कार नंबर- UK 01-TA-3593 से 04 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्त देवी सिंह मेहरा को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त परिवहन कार को सीज कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे गिरफ्तार अभियुक्त का नाम देवी सिंह मेहरा पुत्र नारायण सिंह मेहरा निवासी ग्राम थानी गांव नैगाड, पो0 गनाई, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा। है इनसे 04 पेटी में कुल 48 बोतल देशी शराब जिसकी कीमत 15000/-( पंद्रह हजार रुपये) है बरामद की गई पुलिस टीम मे 1- उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया
2-कांस्टेबल दिनेश चंद्र, थाना चौखुटिया शामिल रहे ।