25 total views

पर्वतीय जनपदें मे गुलदार आतंक के पर्याय बन गये है पहाड़ो के सभी जनपदों मे कम या ज्यादा लोग गुलदारों के आतंक से प्रभावित है । अब चंपावत जिले के दूरस्थ गांव लड़ा बोरा 5 नई सड़क में दिनदहाड़े एक तेंदुआ अचानक आकर बीच सड़क मे बैठ गया तेंदुए के सड़क में बैठने से काफी देर यातायात बाधित रहा लोगों द्वारा उसे भगाने की काफी प्रयास किये गये पर वह नही हटा काफी देर बाद तेंदुवा के सड़क से हटा सड़क से हटने के बाद यातायात बहाल हुआ लोंगो मे तेदुवे को देखकर दहशत का माहौल पैदा हो गया इन दिनों चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए ने काफी दहशत मचाई हुई है तेंदुए के द्वारा ग्रामीणों के कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया जा चुका है जिस कारण दूरस्थ क्षेत्र में तेंदुए की काफी दहशत है ग्रामीण वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.