15 total views

अल्मोड़ा, 14 सितम्बर 2023, सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ नागरिकों हेतु 15 दिवसीय गहन जागरुकता अभियान दिनाँक 16 सितम्बर, 2023 से दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस गहन जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्कूल एवं कालेज प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञ, बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल इंस्ट्यूशन का अमूल्य सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस गहन जागरुकता अभियान में वृद्धावस्था आश्रम/वरिष्ठ नागरिकों के घरों, वरिष्ठ नागरिक क्लबों या वरिष्ठ नागरिकों की अधिकतम उपलब्धता वाले किसी अन्य प्रमुख स्थानों में आयोजित किये जायेंगे, जिसमें वरिष्ठ नागरिको को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2016 के बारे में बताया जाएगा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं वरिष्ठ नागरिको का अधिकार, ऑनलाईन एवं बैंकिंग धोखाधड़ी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस गहन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत स्कूलों एवं कालेजों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें युवा पीढ़ी को वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गाे के सम्मान की आवश्यकता और महत्ता के बारे में जागरुक किया जाएगा। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किये जाएंगे। उपेक्षित और निराश्रित वरिष्ठ नागरिको की पहचान की जाएगी और उन्हें त्वरित एवं प्रभावी कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा और सम्बन्धित हितधारकों के सहयोग से पी०एल०पी० के माध्यम से अन्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं प्रदान करने में भी उनकी सहायता की जाएगी। सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से किरायेदारों एवं नौकरों का पंजीकरण वरिष्ठ नागरिकों विशेषकर जो अकेले रह रहे हैं, को इसमें शामिल किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.