50 total views
कोटद्वार -यहां कोटद्वार के निकट सतपुली मे बारात से वापस आ रही एक मैक्स कार के दुर्घटनाग्रस्थ होने से चार घायल व दो की मौत की खबर है । मैक्स मे 6 लोग सवार बताये जा रहे है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में सतपुली कुल्हड़ बैंड पर एक मैक्स कार हादसे का शिकार हो गई।जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई , जहां पर हादसा हुवा वह कुल्हड़ बेंड के पास ही है । इस मैक्स कार में 6 व्यक्ति सवार थे । जिसमे दो महिलाओं की मौके पर ही मौक हो गई ।चार गंभीर रूप से घायल हो गये ये सभी चौबट्टाखाल से शादी समारोह से आ रहे थे सूचना मिलने पर कोटद्वार पुलिस मौरे पर पहंची इन्होंने लोंगों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर 108 की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया तथा मृतको का पन्चनामा भरकर उन्हे पोस्टमास्ट्रम के लिये भेज दिया । हादसे के कारणों की जांच की जा रही है ।