103 total views

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश में आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए। बैठक शिखर होटल के सभागार मे सम्पन्न हुई । वक्ताओं ने कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। बैठक में कहा गया कि विधायक, सांसद, पार्षदो को उनकी सभी सेवाओं की पृथक -पृथक पेंन्शन देने से सरकारों पर वित्तीय भार पड़ रहा है बैठक में इम्हें भी एक ही पेंशन देने की मांग की गई
वक्ताओं ने कहा कि सस्ते गल्ले की दुकानों में एपीएल राशन कार्ड धारकों को गेहूं उपलब्ध कराया जाए। बेरोजगारी बढमे पर चिन्ता ब्यक्त की गई कहा गया कि रोजगार की तलाश में युवा गांवों से पलायन कर रहे है। उत्तराखंड के युवाओं को सरकारी, अर्द्ध सरकारी, उद्योगों में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। बिजली का बिल दो माह के बजाय प्रतिमाह दिया जाना चाहिए।
वक्ताओं ने तहसील कार्यालय का मामला भी उठाया कहा कि जनता की मांग केअनुसार तहसील को मल्ला महल में स्थापित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर सड़कों की हालत अच्छी नहीं है। यात्रा के दौरान दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बदहाल सड़कों का जल्द सुधारीकरण किया जाए। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के फार्म भरने में अभ्यर्थियों को दिक्कतें हो रही हैं। पूर्व निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएं। पुरानी पेंशन बहाल करने पर जोर दिया बैठक में जमन सिंह देवड़ी, लक्ष्मण बोरा, आनंद सिंह सतवाल, शेर सिंह बिष्ट, डॉ. एसएस पथनी, लाल सिंह मेहता, राम सिंह राजेश विष्ट आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.