41 total views
चूने की खदान में काम कर रहे 7 मजदूरों की मौत से जगदलपुर के माल गाव मे हडकम्प मच गया हडकम्प मच गया ,मरने वालों में एक पुरुष 6 महिलाएं शामिल है ।,जबकि कुछ अन्य ग्रामीणों के दबे होने की आशंका बनी हुई है मीड़िया की खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मालगांव में बड़ा हादसा हो गया। खदान में खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई। कुछ और ग्रामीणों के खदान में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा राहत व बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
यह घटना जगदलपुर से करीब 11 किमी दूर मालगांव की है। यहां एक छुई खदान में छुई यानी की चूना निकालने के दौरान कई ग्रामीण दब गए।मीडिया से बातचीत में सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीण यहां छुई निकालने के लिए आए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। 5 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि 2 घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मरने वालों में 6 महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। हादसे के दौरान खदान में कितने ग्रामीण थे फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका से जेसीबी से उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है ग्रामीण यहां छुई यानी चूना मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे। यह खदान मालगांव के जंगल में स्थित है। यह कोई सरकारी और निजी खदान नहीं है। यहां ग्रामीण खुद से छुई यानी की चूना निकालने का काम कर रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया । बचाव व राहत कार्य जारी है ।