
21 total views
हरिद्वार कांवड़ यात्रा आरम्भ हो रही है ,डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए निर्देश दिये है तथा कहा है कि वे संयम के साथ ड्यूटी करें उन्होने निर्देश दिये है कि शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस के जवान व अधिकारी सख्ती करें इस बार यात्रा मे डीजे को प्रतिबंधित नही किया है पर बाल्यूम पर अंकुश लगाया गया है
डीजे की वॉल्यूम की लिमिट के नियम तोड़ने वाले दुपहिया वाहन व अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई होंगी, गाड़ी से साइलेंसर निकाल कर आने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही होगी ऐसी गाड़ियां को पुलिस सीज करेगी, पुलिस कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बांटा गया है 8000 से ज्यादा पुलिस बल हरिद्वार में तैनात किया गया है।
मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला में 2000 पुलिस बल तैनात है जबकि 10000 पुलिस बल इस कांवड़ यात्रा में तैनात की गई है।