13 total views
अल्मोड़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आज अल्मोडॉ जनपद में बड़े धूमधाम से बनाया गया, जन्माष्टमी के पर्व पर आज लोगों द्वारा कृष्ण मन्दिरों में जाकर पूजा उपासना की गई यह उत्सव शैव परम्परा में श्रीकृष्ण के जन्म पर मनाया जाता है, जबकि वैष्णव परम्परा में जन्म के बाद मनाया जाता है , इसी कारण यह कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में मे आज बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।रात्री मे 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म मुहूर्त के साथ ही उपवास की समाप्ति होती है। रात्रि में श्री कृष्ण जन्म समय तक भजन कीर्तन की परम्परा है ,।जबकि देशभर में वैष्णव सम्प्रदाय श्री कृष्ण जन्म होने के बाद उत्सव मनाता है,। इन दिनों टेलीविजन चैनल में कथावाचकों की राय के अनुसार कुमाऊं में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है ,कई लोग आज इसी भ्रम के कारण जनमाष्टमी का उपवास नहीं कर पाए लोगों का यह मत है कि वह कल जन्माष्टमी का उपवास करेंगे ,आज अल्मोड़ा के कृष्ण मन्दिर विशेषकर मुरली मनोहर मंदिर में भक्तों की दिनभर काफी भीड़ लग रही ,भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे जन्माष्टमी के उत्सव पर बाजारों में भी काफी भीड़ देखी गई लोगों द्वारा उत्सव से संबंधित सामग्री खरीदी गई,।
