26 total views
जोशीमठ कल जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति के धरने के सौ 100 दिन पूरे हो रहे हैं । आन्दोलन तो उससे भी पहले से चल रहा है । इस अवसर पर हिमालयी राज्यों के प्रतिनिधि युवाओं का एक दल जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति के साथ अपनी एकजूटता दिखाने व हिमालयी पर्यावरण की रक्षा चेतना जाग्रत करने यहां आया है । जोशिमठ बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बताया कि उस दल के साथ
कल सब इस सौ दिन के अनुभव साझा करेंगे साथ ही भावी रणनीति पर भी बात होगी ।