98 total views

जोशीमठ में जमीन लगातार दरक रही है । सरकार द्वारा लोंगो को सुरक्षित स्थानों मे पहुचाया जा रहा है , किन्तु लोगों का कहना है कि एक कमरे में उनकी घर ग्रहस्थी नही चल सकती , उनके जीवन भर की कमाई इस आपदा मे बर्बाद हो रही है । उनको उचित मुवावजा देकर उनका पुनर्वास किया जाय ,जोशीमठ अब उनके रहने लायक नही रह गया है , इस शहर का बचना मुस्किल है । आज भी दिन भर लोग मुवावजा व उचित पुनर्वास की मांग करते रहे , आन्दोलन कारी अतुल सती का कहना है कि जमीन अभी भी दरक रही है नई -नई दरारें आ रही है । ऐसे मे समस्या का तत्कालिक व दीर्घकालिक समाधान खोजे जाने चाहिये । इस बीच मुख्यमन्त्री के सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम का कहना है कि दरारे आना अब कम हो गई है , जबकि लोग कह रहे है कि अभी भी दरारें आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.