25 total views


अल्मोड़ा रानीधारा में बन रहे सीवर लाइन को लेकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा कार्य मे तेजी लाने,150एम एम के व्यास की सीवर लाइन की गुणवत्ता व क्षमता व सीवर लाइन बिछाने से खुर्द-बुर्द हो चुके मार्ग को सही करने की माँग पर कार्य करते जल निगम के कनिष्क अभियंता सहित सीवर लाइन का कार्य कर रही कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा मंच के सदस्य व रानीधारावासियों की मजूदगी में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला व रानीधारा वासियों की माँग पर कनिष्ठ सहायक जल निगम द्वारा कार्य कर रही कंपनी को निर्देश दिया गया कि आज से मार्ग के समतलीय करण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कार्य दाई संस्था द्वारा बताया गया कि 150 एमएम व्यास की सीवर लाइन पूर्णतः जांच की गई है,और पूर्ण रूप से सफल है।
इसके अतिरिक्त सीवर लाइन का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला की पहल पर रानीधारा में स्थलीय निरीक्षण पर आए विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त मुकुल पंत,रोहित पंत,सौरभ पंत,डी पी जोशी,देवेंद्र सिंह,कविता नेगी,कुंदन रावत,मयंक पंत,श्याम सिंह,भावना रावत,राजेन्द्र रावत,माया कांडपाल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.