74 total views
अल्मोड़ा 31जनवरी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर चल रहा साप्ताहिक धरना आज चौघानपाटाअल्मोड़ा में सम्पन्न हुवा इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पहाडी राज्य की सरकार को पहाड.व मैदानों की भौगोलिक अन्तर का पता ही नही है सरकार ने मैदानी क्षेत्रों के प्राविधानों को पहाडों मे भी लागू कर दिया जो ब्यावहारिक नही है , लोगो ने प्राधिकरण को स्थगित करने के बजाय समाप्त करने की मांग की आज धरने मे संयोजक पालिकाघ्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, चन्द्रमणी भट्ट ,पी एस सत्याल हर्ष,कनवाल हरीश राम हरीश राम ,जगदीश प्रकाश , हेम चन्द्र तिवारी , ललित मोहन पन्त , राजू गिरि गोस्वामी , आनन्दी बर्मा , भारत पाण्डेय , हेम चन्द्र जोशी , लक्ष्मण सिह ऐठानी आदि उपस्थित थें ।