69 total views
अल्मोड़ा , रैमजे इण्टर मीडिएट कालेज मे पिछले दो दिनों से गोल्ज्यू महोत्सव चल रहा है । इस महोत्सव का आयोजन संस्कार सास्कृतिक एवं पर्यावरण समिति अल्मोड़ा द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर रैमजे इन्टरमीडिएट के प्रांगण मे गुजरात से आये एक सास्कृतिक दल ने खूब सुर्खिया बटोरी मूलत; अफ्रिकी संस्कृति पर आधारित यह नृत्य नाटिका दर्शको का मन मोहने मे कामयाब रही । कार्यक्रम का संचालन रंगकरमी ललित बिष्ट तथा अध्यक्षता तारु जोशी , संयोजन प्रकाश बिष्ट कर रहे है । द्वितीय दिवस प्रमुख गायक महिपाल मेहता व माया उपाध्याय के नाम रहा

इसअवसर पर माया उपाध्याय ने भी खूब सुर्खियां बटोरी