47 total views
अल्मोड़ा 3जनवरी 23तहसील भनोली मुख्यालय गुरुड़ाबाज में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर लोगों ने धरना दिया जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता राजनैतिक कार्यकर्ता तथा समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने अपनी भागीदारी की। इस कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त पाण्ड़े तथा संयोजन बसन्त खनी मे किया ।कार्यक्रम मे उ लो वा के दयाकृष्ण काण्ड़पाल , राम सिह ,समाज सेवी बसन्त पाण्ड़े उ प पा के नारायण राम , गंगा दत्त भट्ट कैलाश भट्ट , के अलावा बसन्त राम , शेर सिंह खनी ,दीपक बिष्ट , कैलाश राम पीयुश पाण्डे, शंकर राम , शंकर दत्त पाण्ड़े आदि लोगो मे अपनी भागीगारी की इस अवसर पर उपजिलाध्कारी के माध्यम से मुख्य मन्त्री को दस सुत्रीय ज्ञापन दिया गया । जिसमे बाघ द्वारा मारे गये नैनी शिलंगी मे आठ वर्षीय बालक के माता पिता को पच्चीस लाख मुवावजा दिये जाने , जगली जानवरोॆ द्वारी खेती को नुकसान पहुचाये जाने पर बीमा की धनराशि किसानों को दिये जाने, घर-घर नल योजना में पाईप लाईन बिछाने से पहले पेयजल की उपलब्धता जांच लेने व योजना के कार्य मे हील हवाली ना करने , काटी हुई सड़को का किसानों को मुआवजा दिये जाने , रुद्रेश्वर कफलनी सड़क को दुरुस्त करने समेत दस प्रमुख मांगे उठाई गई । सरकार से अनुरोध किया गया , कि कम से कम दो माह के भीतर इन समस्याओं का संमाधान कर इनका निदान करे । ज्ञापन तहसील के माध्यम से सी एम को भेजा गया ।