40 total views
अल्मोड़ा, 02 जनवरी 2023 – खाता खतौनी व विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए तहसील की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी ये अभिलेख आज 02 जनवरी, 2023 से नगरपालिका परिषद्, कार्यालय, अल्मोड़ा में संचालित जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते हैं। यह बात नगरपालिका परिसर में जन सुविधा केन्द्र का विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कही।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जन भावना के दृष्टिगत नगर पालिका, अल्मोड़ा में जन सुविधा केन्द्र खोला गया है। इस केंद्र में आज से खतौनी उद्धरण कार्य, आनलाईन पोर्टल/एप के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, विभिन्न प्रमाण पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बन्धित) को ऑनलाईन आवेदन/निर्गत करने का कार्य जिला प्रशासन/ उपजिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर को दिये जाने वाले विभिन्न ज्ञापन/शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र आदि जमा कराये जा सकेंगे।
इस जन सुविधा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक खतौनी उद्धरण कार्य, दोपहर 12ः01 बजे से 5ः00 बजे तक आनलाईन पोर्टल/एप के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, विभिन्न प्रमाण पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बन्धित) को ऑनलाईन आवेदन/निर्गत करने का कार्य एव प्रातः 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक जिला प्रशासन/उपजिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर को दिये जाने वाले विभिन्न ज्ञापन/शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र आदि जमा करने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।