92 total views

अल्मोड़ा जनता की विभिन्न खाता खतौनी सहित क्लेक्ट्रेड कार्योें के लिए नगरपालिका में एक प्रतिनिधि बैठाने के निर्णय का सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से यह मांग करते रहे है। और इसके लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे। अब जनता को क्लेक्ट्रेट परिसर जाने की परेशानियों से नही जूझना पड़ेगा। हालाकि इससे जनता की सभी समस्याओं का समाधान नही होगा उन्होंने साथ ही साथ क्लेक्ट्रेट परिसर से जुड़ी सांस्कृतिक धरोहरों और व्यापार के प्रति चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि टेढ़ी बाजार से लेकर थाने तक लंबी बाजार है। क्लेक्ट्रेड भवन से पाण्डेखोला स्थानांतरण होने से यहां के सैकड़ों व्यापारियों के हित बाधित होंगे। उनकी चिंताए भी लाजमी है। जिला प्रशासन और नगर के लोगों को इसके लिए दीर्घकालिक प्लान बनाना होगा। महत्वपूर्ण दुकान, प्रतिष्ठान और हाट आदि को यहां विकसित कर इस ऐतिहासिक बाजार को सुनसान होने से बचाया जा सकता हैऔर अल्मोड़ा के सभी सामाजिक संगठनों की माँग को देखते हुए तहसील परिसर को वापस मल्ला महल स्थानांतरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.