110 total views

कश्मीर के राजौरी में, आतंकियों ने फिर उसी डांगली गांव में आईईडी ब्लास्ट किया, इस ईलाके में 3 मकानों पर गोलीबारी भी हुई थी। यह घचना तब घटित हुई जब सुरक्षाबल डांगरी गांव के ऊपरी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे,। अचानक यहां छिपे आतंकियों ने ग्रेनेड से उन पर हमला कर दिया जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और सेना के जवान तैनात कर दिये गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईईडी ब्लास्ट के बाद अब अब सुरक्षा बल ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन चला रहे है। सुरक्षा बलों को इस सर्च आपरेशन मे पता चला कि गांव में एक और आईईडी प्लांट की गई है जिसे बम डिस्पोजल की टीम ने डिफ्यूज कर दिया। मी़़िया खबरों के अनुसार इस आतंकी हमले की जांच में एनआईए करेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर पुलिस का सहयोग करेगी और अपने स्तर पर साक्ष्य जुटाएगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘मैं राजौरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकट संबंधी को सरकार की ओर से 10 लाख नकद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। ’

Leave a Reply

Your email address will not be published.