110 total views

अल्मोड़ा 18 जनवरी व 19 जनवरी को ग्रीन हिल्स ट्रष्ट द्वारा जलयात्रा का ोजन किया गया यात्रा मे प्रख्यात जलपुरुष राजेन्द्र सिंह भी शामिल हुवे इसके समापन पर गंगा महाआरती एवं शांतिपाठ द्वारा स्वाल नदी यात्रा का समापन किया गया| अधिवक्ता भावना जोशी उपमन्य द्वारा अल्मोड़ा वासियों के समग्र विकास एवं दीर्घायु की कामना के साथ आरती संपन्न कराई गई । यात्रा में शामिल सुखाड़ आयोग के अध्यक्ष विख्यात जल पुरुष राजेंद्र सिंह कहा कि इस स्वाल नदी यात्रा को विश्व व् खास तौर से युरोप में हो रही सुखाढ़ के साथ जोड़ कर देखना जरूरी है| यह यात्रा बहुत अहमियत रखती है| उन्होंने जोर देकर कहा कि जल संरक्षण एवं नदियों की पूर्ण रखरखाव की जिम्मेदारी हर एक नागरिक को होनी चाहिए,| उत्तराखंड ही नहीं अपितु अल्मोड़ा में भी जल संसद बनाने की बहुत जरूरत है उन्होंने कहा कि विकास विनाशकारी नहीं अपितु समग्र, दूरदर्शी एवं बहुआयामी होना चाहिए| वर्त्तमान में भारत में जल राजस्व एवं अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत्र है एवं जल की महत्ता भी जीवन एवं आर्थिक प्रगति की पूरक है राजेंद्र सिंह जल जल पुरुष द्वारा सभी को बताया कि गंगा हमारी माई है इससे अब हम कमाई करने लगे हैं जो कि हमारी बर्बादी का कारण है यदि हम नहीं समझे तो आने वाली पीढ़ी बहुत परेशान हो सकती है ।

इस अवसर पर ट्रष्ट की ओर से वसुधा पंत द्वारा स्वाद नदी को बचाने के लिए 15 वर्ष के कार्य का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रोफेसर जे एस रावत ने भी अभियान मे सहायक बनने का आस्वासन दिया । प्रोफेसर जे एस रावत द्वारा जल संरक्षण की कृत्रिम तथा यांत्रिक विधियों का पूर्ण व्याख्यान दिया गया ।इन विधियों द्वारा नदी संरक्षण जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकता है जिससे कि भविष्य में वैज्ञानिक तरीके से कार्य संपादित करने में सुविधा मिल पाएगी ।इस कार्यक्रम में पर्यविरण विदों के अतिरिक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, कर्नल पांडे, जसोद सिंह, रूपसिंह, बियर शिबा विद्यालय के बच्चे, आनंद बिष्ट, महिला हाट के राजू कांडपाल, अमित जोशी एवं लक्ष्मी आश्रम कौसानी की माया सहित 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.