118 total views

अल्मोड़ा 21 जनवरी, 2023 – उप परियोजना निदेशक डा0 एस0के0 उपाध्याय ने बताया कि नीति आयोग, भारत सरकार एवं एक्सेस विकास संस्था, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित तेरहवें लाइवलीहुड्स इन्डिया शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन दिनांक 19 तथा 20 जनवरी 2023 को होटल ली मैरीडियन, नई दिल्ली में किया गया।
उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन में सीताराम राव केस स्टडी कम्पैन्डियम का विमोचन किया गया जिसमें देश भर से प्राप्त 10 विशिष्ट प्रविष्टियां का संकलन किया गया है। जिसमें से तीन उत्कृष्ट केस स्टडीज़ को पुरस्कृत किया गया। उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना – ग्राम्या की समेकित जल प्रबन्धन पर आधारित जलवायु अनुकूलन रोजगार के अवसरों के सृजन संबंधी केस स्टडी – A Silent Movement of Change in the Remote Hills को सेकन्ड रनर अप का स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसे ग्राम्या परियोजना के अल्मोड़ा प्रभाग की ओर से डॉ एसके उपाध्याय उप परियोजना निदेशक तथा दीपक साह उद्यान अधिकारी, ग्राम्या परियोजना अल्मोड़ा प्रभाग द्वारा बृजमोहन, पूर्व अधिशासी निदेशक, sidbi के कर-कमलों से ग्रहण किया गया।
उन्होंने बताया कि माह मार्च 2022 में समेकित जल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्योंं हेतु ग्राम्या-2 परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत – धसपड़ को तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 (सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत – उत्तरी जोन श्रेणी) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.