45 total views
महिला थानाध्यक्ष ने एसएसजे विश्व विद्यालय परिसर मे आयोजित छात्रा सम्मेलन मे पढ़ाया जागरूकता का पाठ
साइबर/महिला अपराध व नशे के दुष्परिणामों आदि से सजग कर बताए उत्तराखंड पुलिस एप के लाभ
अल्मोडडा 21नवम्बर को को थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा एस एस जीना विश्व विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड प्रांत छात्रा सम्मेलन में छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव साइबर अपराध व महिला सुरक्षा की जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का वितरण किया गया, छात्राओं से “उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व डायल 112 के बारे में जानकारी भी दी गई।