118 total views

अल्मोड़ा, 30 सितंबर
जिलाधिकारी वंदना ने जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक से मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रकरणों पर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जागेश्वर मंदिर में होने वाली गतिविधियों की सूची तैयार कर उनकी एक नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन तथा मनमानी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः काल में होने वाली सफाई, पूजा, श्रृद्धालुओं का प्रवेश, उनके पूजा के विधि विधान, दान पात्र, श्रृद्धालुओं का पंजीकरण समेत मंदिर में सायंकालीन होने वाली आरती तथा अन्य गतिविधियों की सूची तैयार की जाए तथा सभी गतिविधियों के नियम सहमति स्वरूप तैयार किए जाए। तत्पश्चात समिति से सहमति लेकर नियमों को सभी पर लागू किया जाए। साथ ही कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति इसी नियमावली के तहत कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बार बार नियम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा सभी श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगों पर लागू होने वाले नियमों में समरूपता होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर समिति सभी सदस्यों एवं उपाध्यक्ष के साथ समन्वय बढ़ाकर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करे।
जिलाधिकारी ने प्रबंधक ज्योत्सना पंत से कहा कि जागेश्वर मंदिर में कार्यरत सभी कार्मिकों को वेतन देने के लिए महीने की किसी तिथि को तय किया जाए तथा तय तिथि को सभी का वेतन भी दे दिया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को समय समय पर व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में प्रवेश से पूर्व ही सभी श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करें, जिससे यह पता चल सके कि प्रतिदिन लगभग कितने श्रद्धालु दर्शन हेतु जागेश्वर मंदिर में आते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे भविष्य में बायोमेट्रिक तथा स्कैनर को लेकर भी तैयारियां की जा सके।
बैठक में अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.