45 total views
अल्मोड़ा शिखर होटल अल्मोड़ी के संस्थापक जगत सिंह बिष्ट का 89वी जयन्ती अल्मोड़ा मे शिखर होटल सभागार मे सार्वजनिक रूप से पहली बार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । यह समारोह मुख्य अतिथि हरीश रावत विशिष्ट अतिथि पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिह कुन्जवाल , पूर्व सासद प्रदीप टम्टा , पूर्व बिधायक कैलाश शर्मा , एस एस जे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट श्रीषकपूर , बी डी एस नेगी , सहित कई गण्यमान्य लोगों की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुवा संचालन डा संन्तोष , व डा हेमन्त बिष्ट ने किया
इस अवसर पर डा सन्तोष व हेमन्त बिष्ट ने शिखर होटल के स्वामी जगत सिंह बिष्ट के जीलन बृत पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि एक सामान्य.परिवार मे जन्म लेकर जगत सिंह बिष्ट ने डाबर कम्पनी में एक मुकाम बनाया , तथा अल्मोड मे शिखर होटल जैसा प्रतिष्ठान खड़ा कर पर्यटन के क्षेत्र मे अल्मोड़ा को नई व आधुनिक सुविधाये प्रदान की । जगत सिह बिष्ट सामाजिक सरोकारों के साथ भी जुड़े रहे , उन्होने कपकोट मे कई सामाजिक कार्यो मे भागीदारी की ।
इस अवसर पर उपस्थित गण्यमान्य.लोगो ने जगत सिंह बिष्ट के साथ अपनी यादो को साझा किया । मुख्य अतिथि पूर्व सी एम हरीश रावत ने कहा कि जगत सिंह विष्ट ने उन्हें राजनीति के क्षेत्र में आगे बढने के लिये प्रेरित किया , उनकी पहाड़ को लेकर एक सकारात्मक सोच रही वे पर्यटन को आगे बढाना चाहते थे । उनकी इसी भावना का सम्मान उनकी सरकार ने किया , सभा को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष होविन्द सिह कुन्ज वाल तथा पूर्व बिधायक कैलाश शर्मा ने भी श्रद्धान्जली दी , इस अवसर पर डा. आर एस पथनी , प्रो नयाल , मनोज सनवाल डा़ जे सी दुर्गापाल , सहित कई लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर स्व जगत सिंह बिष्ट ,की धर्मपत्नी मोहनी बिष्ट ,तथा उनके पुत्र राजेश विष्ट ने अतिथियों का सम्मान करते हुवे आभार ब्यक्त किया ।


