115 total views

अल्मोड़ा, 10 अप्रैल, 2023 – जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि आई0टी0 सैल समाज कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा अनुसूचित जाति दशमोत्तर, पूर्वदशम छात्रवृत्ति के वर्ष 2022-23 के छात्र-छात्राआंे की सूची प्रेषित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिनका ऑनलाईन आवेदन पत्र जिला स्तर पर सत्यापित स्वीकृत कर दिया गया है, लेकिन उनका खाता आधार से डी0बी0टी0 एनेबिल नहीं होने के कारण उनका अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की 40 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि आई0टी0 सैल द्वारा तत्काल इन छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आधार से लिंक/सीडिंग/डी0बी0टी0 एनेबिल किये जाने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने जनपद में स्थित सभी संस्थानों के प्राचार्यो/निदेशक/रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्य, पॉलीटैक्नीक/इंजीनियरिंग कालेज/महाविद्यालय/इण्टर कालेज/हाईस्कूल से अनुरोध किया है कि वे संबंधित छात्र-छात्राओं को अपना बैंक खाता दिनॉंक 25 अप्रैल, 2023 तक आधार से लिंक/सीडिंग/डी0बी0टी0 एनेबिल किये जाने हेतु सूचित करायें। उन्होंने बताया कि जिन छात्र/छात्राओं द्वारा अपना बैंक खाता निर्धारित तिथि तक आधार से लिंक नहीं कराया जाता है तो उनकी छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.