104 total views

दुनियां का सबसे मजबूत राष्ट्रवाद के लिये जाना जाने वाला ईजराईल इन दिनो वहां के प्रधानमन्त्री नेतान्याहू कॆ खिलाफ सड़कों पर उतर गया है । ईजराइल मे नागरिकों ने देश मे सभी सरकारी संस्थान बन्द कर दिये है यदि मीड़िया में आ रही खबरों की माने तो ईजराईल मे सबकुछ सामान्य नही है । मीड़िया का कहना है कि ईजराईल मे सेना मे भी बगावत हो गई है, इस कारण से उस देश के रक्षा मन्त्री को भी हटा दिया गया है । ईजराइल के प्रधानमन्त्री नेतान्याहू एक ऐसा कानून ला रहे है , जिसके अनुसार वह अपने देश के सुप्रिम कोर्ट के फैसलो को बदल सकते है । वह जज बदल सकते है उनकी इच्छा के बिरुद्ध किसी जज की नियुक्ति नही हो सकती ईजराईल में नेतान्याहू की सरकार सिर्फ एक सीट से बहुमत मे है वह किसी भी प्रकार से सत्ता नही छोड़ना चाहते है ।

सत्ता का मोह ब्यक्ति को तानाशाही के रास्ते पर भी ले जा सकता है ईजराईल की जनता अपने राष्ट्र के प्रति बहुत ही संवेदनशील है , फिलिस्तीन समेत अरब देशों के साथ ईजराईली लोहा लेते रहते है । उनकी इन्टलीजैन्स इतनी मजबूत है कि दुनिया मोसाद का बड़ा नाम है , पर नेतान्याहू की सनक इस देश को सड़कों मे ले आई है ईजराईल मे लोग सरकार के खिलाफ सड़कों मे जबरदस्त बिरोध कर रही है , ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.