21 total views

अंतरराष्ट्रीय समाचार

हमास से युद्ध के बीच चीन में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमला हो गया ।

इजराईल का हमास से युद्ध विष्फोटक होता जा रहा है इस बीच चीन में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमला हो गया है। मीड़िया खबरों के अनुसार हमलावर ने इजरायली राजनयिक पर चाकू से अटैक किया। घायल अवस्था में राजनयिक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर है। आशंका जताई गई है कि यह एक आतंकी हमला हो सकता है। हो सकता है कि हमास पर कार्रवाई को देखते हुए यह बदले की कार्रवाई हो। इजरायल और हमास युद्ध आज सातवां दिन मे प्रवेश कर गया है। इस युद्ध में इजरायल, हमास पर भारी पड़ रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कैसे हमास के आतंकी, इजरायल की धरती पर कदम रखने में कामयाब हुए। इजराईल पर हमास के हमले को ईदराईल की खुफिया कमजोरी माना जा रहा है दुनिया सवाल उठा रही है कि आखिर मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी वाले देश को इस आतंकी हमले की भनक तक नहीं लग पाई। अब इसका जवाब इजरायली सेना ने दिया है। राजनयिक पर हमले फिलहाल हमले की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है इस हमले की चीनी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है इस युद्ध के चलते पूरे मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण हैं। वहीं ऐसे समय में बीजिंग में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमले को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.