65 total views
पंजाब मे एक बार फिर आतंकवाद ने दस्तक दे दी सुरक्षा ऐजेन्सिया इस ऐगिल से विचार कर रहे है ।पिछले 32 घंटे में दूसरी पंजाब मे ये धमाके हुवे दूसरा धमाका सुबह 6.30 बजे हुआ है सूत्रों ने बताया कि इसमें एक ब्यक्ति घायल होने है।इससे पहले शनिवार की रात को भी अमृतशर मे धमाके सुने गये यह धमाका गोल्डन टेंपल के पास हुआ था इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है । हालांकि इस धमाके की क्षमता ज्यादा नहीं थी. ये धमाका स्वर्ण मंदिर की पार्किंग और हेरिटेज स्ट्रीट के नजदीक हुआ है . वहीं दोनों धमाकों के मामले को लेकर टेरर एंगल से जांच की जा रही है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव खुद अमृतसर में मौजूद है. लगातार दूसरे दिन हुए धमाके से लोगों में डर का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा फोरेंसिक टीम को भी मामले की जांच के लिए मौके पर मौजूद है.