46 total views

कौसानी अल्मोड़ा /बागेश्वर कौसानी मे सरला बहन स्मृति ब्याख्यान अनाशक्ति आश्रम मे आरम्भ हो गया है समारोह का शुभारम्भ करते हुवे नीमा बहिन ने ब्याख्यान के औचित्य पर प्रकाश डालते हुवे अतिथियों के माध्यम से सरला बहिन को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धान्जली दी गई ,। रवि चौपड़ा ने अतिथियों का परिचय दिया , ।इस अवसर पर प्रख्यात गांधिवादी नेता सरला बहिन की शिष्या राधा बहिन ने कहा कि पूर्व से पश्चिम उत्तर से दक्षिण तक सम्पूर्ण भारत को जोड़ने वाले गांधी जी पर तरह -तरह के आक्षेप लगाये जाते है , पर वे अपनी भूमिका नही बताते देश मे विभाजनकारी ताकतें सामाजिक बिद्वेश फैला रही है कौसानी के रग -रग मे सरला बहिन बसी है , उनकी ही ताकत लक्ष्मी आश्रम की ताकत है ।

Civil society should unite – Kamala Pant

Leave a Reply

Your email address will not be published.