22 total views
अल्मोड़ा एस.एस.जे. विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में पांच दिवसीय सामूहिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष प्रो०भीमा मनराल के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० रिजवाना सिद्दीकी ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता रावत तथा सुश्री सरोज जोशी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री मनोज कुमार आर्य ने संस्थान के बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सर्वेक्षण करने के तरीकों की जानकारी दी
विश्विद्यालय के बी एड निभाग के छात्रों द्वारा समाज की विविध प्रकार के सर्वेक्षणों का विश्लेषण इस पन्चदिवसीय कार्यक्रम में किया जा रहा है कार्यक्रम 22 अप्रेल तक चलेगा , तथा छात्रों को इससे अवगत कराया जायेगा । इस अवसर पर बी०एड० प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा खत्याड़ी गाॅंव की सामाजिक स्थिति का अध्ययन सामने रखा गया संगोष्ठी मे कृर्षि, रोजगार साक्षरता आदि पर चर्चा हुई कार्यक्रम मे मनोज कुमार, डाॅ० नीलम, डाॅ०रिजवाना सिद्धकी ने भी विचार व्यक्त किये।