37 total views
वेद पुन्ज डैस्क(vedpunjnews.in)
पंजाब में एक बार सिख राजनीति मे नया मोड़ आ रहा है ऐजेन्सियों के खबरों के अनुसार अकाल तख्त ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि सरकार चौबीस घण्टे के अन्दर गिरफ्तार युवको को रिहा करे , पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल को लेकर सर्च अभियान चला रखा है । पुलिस का कहना है कि अमृतपाल कहा है अभी इस पर अन्तिम निष्कर्ष नही है परन्तु पुलिस उसकी गिरफ्तारी के निकट है ।
खबर है कि अकाल तख्त के ज्ञानी हरमिन्दर सिंह की तरफ से बुलाई गई बैठक मे 72 सिख संगठनों ने भागीदारी की ।संगठनों की की उपस्तिथि में यह ऐलान किया गया कि पिछले दस दिनों मे गिरफ्तार किये गये सिख नवयुवको को रिहा किया जाया , अन्यथा पंजाब मे बैठकों का दौर आरम्भ कर दिया जायेगा । शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक ने कहा है कि उनके वकील पकडे गये युवाओ को कानूनी मदद देगी तथा जिन पर एन एस ए लगा है उनकी उच्च न्यायालय मे पैरवी की जायेगी ।