51 total views
अल्मोड़ा , स्व शोभन सिंह जीना की 114 वीं जयन्ती पर आज रैमजे इण्टरमीड़िएट कालेज के सभागार में उन्हें भावभीनी श्रद्धांन्जली दी गई कार्यक्रम मुख्य अतिथि केन्द्रिय सह मन्त्री बिश्व हिन्दु परिषद , स्नेह पाल जी , पालिकाध्यक्ष ,प्रकाश चन्द्र जोशी , एस एस जे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ,अमिता जीना , शेखर लखचौरा , पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान की उपस्थिति मे सम्पन्न हुवा , मन्चासीन अतिथियों के साथ ही गण्यमान्य लोगों ने स्व शोभनसिह जीना के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धान्जली दी ,, तथा कर्मयोगी शोभन सिंह जीना जी दातब्य न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक कर्मयोगी महापुरुष शोभन सिंह जीना का विमोचन किया गया । आज के कार्यक्रम में न्यास के संस्थापक गोविन्द भण्ड़ारी ने मन्चासीन अतिथियों तथा पदाधिकारियों की उपस्तिथि मे कुलपति एस एस जे विश्वविद्यालय प्रो जगत सिह बिष्ट व व विश्व हिन्दु परिषद के केन्द्रय सहमन्त्री स्नेह पाल सिंह को जीना अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन करते हुवे डा बी डी एस नेगी ने स्व शोभन सिंह जीना के ब्यक्तित्व पर ब्यापक प्रकाश डालते हुवे कहा कि वे अल्मोड़ा महाविद्यालय के आजीवन प्रबन्धक रहे , पर्वतीय विकास मन्त्री के रूप मे उनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहे , उत्तराखण्ड़ राज्य आवश्यकता को बी जे पी के केन्द्रिय नेतृत्व को मनाने मे उनका योगदान था । वे राजधानी गैरसैण के प्रवल पक्षधर रहें , कार्यक्रम संयोजक उत्तराखण्ड़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोविन्द भण्ड़ारी ने उत्तराखण्ड़ के राज्य व गैरसैण राजधानी के औचित्य पर ब्यापक प्रकाश डाला उन्होंनें कहा कि उत्तराखण्ड़ के महान नेता स्व शोभन सिंह जीना ,ने अल्मोड़ा को अपना कार्यक्षेत्र बनाया ,तथा स्व अम्बादत्त पन्त , मोहन लाल वर्मा , नीलाम्बर जोशी , आदि के सहयोग से स्व राम प्रसाद टम्टा द्वारा दान मे दिये गये भवन मे अल्मोड़ा इण्टर कालेज की स्थापना की , जो महाविद्यालय तक आगे बढाया गया , राजनीति मे सत्ता व विपक्ष के सर्व मान्य नेता थे , उत्तराखण्ड़ राज्य की परिकल्पना में स्व जीना गैरसैण राजधानी के पक्षधर थे ,किन्तु राज्य में आज भी पहाडों की हालत में कोई अमूल -चूल बदलाव नही आया , । कार्यक्रम मे मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया , ।जिसमें , हाईस्कूल व इण्टर मे पढने वाले छात्र सम्मलित रहे जिसमें रैमजे से मुकुल आर्या , विज्य बगडवाल , जी जी आई ली से गीतान्जली बिष्ट , दीपिका बिष्ट ,विवेकानन्द इन्टर कालेज रानीधारा से कैलाश चन्द्र पाण्ड़े ,धिरेन्द्र कुमार जोशी , अल्मोड़ा इन्टर कालेज अल्मोड़ा से ललित बिष्ट , योगेश विष्ट , ग्रीन फिल्ड़ इण्टर कालेज भूमिका भाकुनी , यश फर्तयाल , शारदा पब्लिक स्कूल से कृतिका पाण्ड़े ,हर्ष शर्मा , होली एजिल से कौशल पाण्ड़े , तन्मय कुमार , एडम्स गर्ल्स स्कूल से कु अन्जली आर्या , कृतिका टम्टा, कुर्मान्चल एकेडमी इण्चर में ,दिब्यांश भैसोड़ा , निकिता भट्ट दशवी में , नकुल पाण्ड़े मैत्रेयी पुरोहित , महर्षि विद्या मन्दिर शालिनी विष्ट सागर सिह बोरा , को सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे : लता बोरा , ललित लटवाल डा जे सी दुर्गापाल , पूरन चन्द्र तिवारी , दयाकृष्ण काण्डपाल , उ प पा के पी सी तिवारी शेखर लखचौरा , डा जे सी दुर्गापाल , रणजीत सिंह भण्ड़ारी ममता जीना ,आगि मौजूद थे