39 total views
अल्मोडा दुगालखोला मे टुन के पेड़ से मकान को खतरा होने की आशंका ब्यक्त करते हुवे दुगालखोला निवासी देवीदत्त पाण्ड़े ने प्रशासन को पेड़ काटने की अनुमति मांगी है , देवी दत्त पाण्ड़े ने बताया कि उनके घर के उपर एक टुन का पेड़ है जो कभी भी उनके मकान मे गिर सकता है , उस कटवाने की मांग को लेकर वह 2020 से प्रयाश कर रहे है , पर प्रशासन उनकी सुरक्षा के प्रति गंम्भीर नही है , उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि या तो उन्हे किसी सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाय या फिर पेड़ काटने की अनुमति दे , उन्होंने कहा है कि परिवार मे इस पेड़ के कारण चौदह लोगों का जीवन संकट मे है ।