94 total views
अल्मोड़ा 25 सितम्बर अंकिता हत्याकाण्ड के बाद मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी के निर्देश पर आज पुलिस व प्रशासन ने ताबडतोड़ छापेमारी की जिससे अल्मोड़ा के होटल व रिजोर्ट मालिकों मे हडकम्प मच गया । सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने होटलों के रिकार्ड खगाले व जांच पडताल की , कई होटलों व रिजोर्टो में खामियां पाई गई जिनको नोटिस देने की तैयारी की जी रही है ।
शासन के निर्देश पर पुलिस होटलों में कर्मचारियों की स्तिथि रिजोर्ट चलाने की वैद्ध दस्तावेज , एफ एस एस ए आई व पर्यटन, विभाग के पंजीकरण को विशेष रूप से चैक किया जा रहा है । जिनके पास वैद्ध दस्तावेज नही है उनको नोटिस भेजकर कार्यवाही होगी
ज्ञातब्य है कि विगत दिवस नैनीताल पुलिस ने भी ऐसी ही एक कार्यवाही में नैनीताल जनपद के पांच रिजोर्ट मुक्तेश्वर धानाचूली में सीज कर दिये । जिसे होटल ब्यावसाईयों मे हडकम्प मचा है ।