27 total views
अल्मोड़ा – 28. अक्टुबर .2023 को मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रस्तावित प्रशासनिक भवन,बैरक गार्द रुम व आवासीय भवन टाईप IV के निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया।
इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के स्मार्ट पुलिसिंग के विजन को लेकर राज्य में निरन्तर स्मार्ट पुलिस व पुलिस आधुनिकीकरण हेतु कार्य किये जा रहे है। राज्य में चार धाम यात्रा, कावंड यात्रा, देश-विदेश के पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने एवं पूरे वर्ष में विभिन्न मेला, त्योहारों व अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने में उत्तराखण्ड पुलिस का विशेष योगदान रहता है, इसके अतिरिक्त राज्य में कानून एवं शांति बनाये रखने व अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस के जवान रात- दिन ड्यूटी करते है, जिसके लिए मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई देते हुए सराहना की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधायुक्त आवास व्यवस्था एवं कार्यालय प्रदान किये जाने के लिए प्रशासनिक भवनों,बैरक गार्द रुम व आवासीय भवनों का शिलान्यास किया गया है। पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार महोदय ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग के माध्यम से जो महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होंगे उनसे पुलिस कर्मियों को बेहतर वातावरण मिलेगा और जवानों का मनोबल बढेगा। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में श्री अजय टम्टा माननीय सांसद, लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा द्वारा आँनलाईन प्रतिभाग किया गया।
वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री प्रकाश चन्द्र जोशी, नगपालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा, श्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिलामहामंत्री भाजपा, श्री राजेन्द्र जोशी, जिलाध्यक्ष भाजयूमो व नगर के अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस अधि0गण में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू श्री कमल पाठक, निरीक्षक श्री अशोक धनकड़( पेशकार), प्रभारी डीसीआरबी श्री नासिर हुसैन, निरीक्षक संचार श्री उमाशंकर पाण्डे, एफएसओ श्री महेन्द्र चन्द, श्री महेश कश्यप (आशुलिपिक), श्री हीरा सिंह, प्रधान लिपिक, श्रीमती पुष्पा भट्ट (आंकिक),अ0उ0नि0 श्री बसंत लाल, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।