32 total views
हरिद्वार , केन्द्रिय गृह मन्त्री आज अपने एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे, मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी ने गृह मन्त्री का स्वागत किया। उन्होने गृहमन्त्री के सम्मान मे अपना बकतब्य देते हुवे कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में गृहमन्त्री देश को आगे बढाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । इस अवसर पर अमित साह ने प्रदेश के सभी 670 न्यायपंचायतों मे सरकारिता विभाग की ओर से बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटरित कार्य का शुभारम्भ किया । तथा 95 जन औषधि केन्द्रोम का शुभारम्भ किया । तथा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया ।, इसके साथ ही दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना में शुन्य ब्याजदर पर लाभान्वित किसानों को चैक बितरित किये ।
केन्द्रिय गृह मन्त्री अमित साह की गरिमामय उपस्तिथि मे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113 वे दिक्षांत समारोह मे भागीदारी की । इस समारोह मे 99 छात्रों को स्नातक , 100छात्रों को स्नात्कोत्तर तथा 56 छात्रों को पी एच डी उपाधि प्रदान की गई । तथा83 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये । गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय 1900ई में आर्य समाज के प्रख्यात सन्यासी स्वतन्त्रता सेनानी स्वामी श्रद्धानन्द ने स्थापित किया था । विद्यालय का महर्षी दयानन्द के वैदिक शिक्षाप्रद विचारों व साहित्य सें छात्रों को परिचित कराने के लिये स्थापित किया गया गुरुकुल का संचालन विद्यार्य सभा करती है , जिसे यू जी सी द्वारा ग्रान्ट दी जाती है , विश्वविद्यालय में देश के जाने माने स्वतन्त्रता सेनानियों का आना जाना लगा रहा । जिसमे महात्मा गाधी ,डा राजेन्द्र प्रसाद आदि के नाम प्रमुख है ।