30 total views

अल्मोड़ा थाना लमगड़ा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने ईमानदारी की मिशाल पेश की

जवानो को रात्रि गश्त के दौरान मिले कीमती मोबाईल को जवानों ने उसके स्वामी को सुपुर्द कर उदास चेहरे की मुस्कान लौटाई

घटना 19/ नवम्बर 2023 की है थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला में तैनात होमगार्ड दीपक सिंह पटवाल व होमगार्ड किशन सिंह शहरफाटक क्षेत्र में रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे, गश्त के दौरान होमगार्ड जवानों को एक मोबाईल वीवो वी 29 (जिसकी कीमत लगभग 31 हजार रु0 है ) सड़क पर गिरा मिला, जिसे वह चौकी मोरनौला पर लाए और मोबाईल स्वामी का पता लगाया गया जो मनोज सिंह बिष्ट निवासी धरमपुर रुद्रपुर का था, जिन्हे चौकी पर बुलाकर मोबाईल को उनके सुपुर्द किया गया ।
अपने खोये हुए कीमती मोबाईल को वापस पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा होमगार्ड जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.