51 total views
देहरादून राजधानी में विगत दिवस बेरोजगार संगठन के युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब शासन स्तर पर वेरोजगारों के साथ वार्ता के लिये उनके लिए वार्ता के दरवाजे खुल गए है,जिसमें आज अपर मुख्य सचिव गृह से बेरोजगार संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत कराने का काम किया। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूडी ने कहा कि बेरोजगार संगठन की मांगों पर शासन स्तर विचार कर रहा है मुख्यमंत्री को भी उनकी मांगों से अवगत कराने का काम किया जाएगा साथ ही एसीएस ने कहा कि बेरोजगार युवाओं से भी अपील की जा रही है कि वह भी सरकार का सहयोग करें पारदर्शी परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए अगर कोई शिकायत या गड़बड़ी उन्हें मिलती है तो उसकी जानकारी वह शासन स्तर पर देने का काम करें, ताकि किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार को बढ़ने ना दिया जाए।
अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूडी ने कहा कि सरकार और शासन का यही प्रयास है कि, भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो,बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके, ताकि प्रदेश का विकास तेज गति से आगे बढ़ सके।