123 total views

देहरादून उत्तराखंड में नागरिक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगाड्स की सहायता के लिये एक मोबाईल एप लान्च किया तथा होमगाड़स की नई प्लाटून को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की इस अवसर पर उत्तराखंड होम गार्ड्स ने अपना मोटरसाइकिल दस्ता भी तैयार कर प्रदर्शित किया। साथ ही एक विशेष मोबाइल ऐप को भीसी एम ने लांच किया इस एप से होमगार्ड की मानसिक तनाव व ड्यूटी के समय आने वाली परेशानियों के बाबत जानकारी ली जायेगी ,

सी एम ने कहा कि ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या 330) महिला होमगार्ड्स के पदों पर भर्ती होगी
सी एम ने उत्तराखण्ड राज्य में एक जनपद से दूसरे जनपद की अन्तर्जनपदीय ड्यूटी तथा राज्य की सीमा के अन्तर्गत निर्वाचन ड्यूटी एवं परेड में तैनात होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को रू० 180/- प्रतिदिन प्रतिहोमगार्ड भोजन भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा की हैहोमगार्ड्स ड्यूटी के 24 घण्टे के भीतर घायल / बीमार होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पूरे सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा की है
अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर के मानदेय में रू० 1000/- से रू0 1500/- प्रतिमाह, अवैतनिक सहायक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रू0 1200/- से रू० 2000/- प्रतिमाह तथा अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रू0 1500/- से रू0 2500/- की वेतन बृद्धि की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published.