80 total views


अल्मोडा विवेकानंद पूरी मोहल्ला समिति के द्वारा होलिका दहन का कार्यक्रम होली के गीतों, रंगों व भाई चारे के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
समिति के अध्यक्ष विनय किरौला ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा सनातनी वैष्णव होली को लोकव्यवहार में उतारने,आम जन के जीवन का हिस्सा बनने के लिए पूरे देश मे जानी जाती है।
होलिका दहन के कार्यक्रम में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही महिलाओं ने विशेष रूप से पारम्परिक पहाड़ी होली का गायन कर नई पीढ़ी को अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध होली से रूबरू कराया।
समिति के अध्यक्ष विनय किरौला व कोषाअध्यक्ष जगदीश चौहान ने होलिका दहन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीमित के सभी सदस्यों सहित क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया।
होलिका दहन के कार्यक्रम में नरेश चौहान,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,राजेश बिष्ट,अमित चौधरी,प्रेम बिष्ट,दीपक बर्मन,पूरन बिष्ट,हरीश बिष्ट,सुजीत टम्टा,विजय प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,मनोज टम्टा, मोहन टम्टा, भरत बिष्ट,देवेश कनौजिया,गोविंदी टम्टा,देवेंद्र सिंह धामी,प्रमोद रावत,कौशल बिष्ट,श्याम सिंह,आशीष कनवाल,आशीष बिष्ट,नितिन टम्टा आदि सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।

आज होगा होलिका दहन कल छलेड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published.