140 total views

अल्मो़डा पहाड़ों मे एका एक तेदुओं की तादात बढ गई है । घटना अल्मोड़ा के निकट द्वारसौं की कालीगाड़ पट्टी के जंगलो की है । यहाँ गढवाल सॆ आये बकरिया चराने वाले चरवाहों की बकरियों पर रात्री मे उस समय तेंदुवे मे हमला कर दिया जब चरवाहे सो रहे थे । । अचानक बकरियों के झुण्ड़ में से एक बकरी को तेदुवे ने मुँह मे दबा लिया तंबू मे सो रहे यशपाल को जब बाघ के आने के आहट सुनाई दी तो यशपाल बाघ की तरफ गया ,यह देखकर बाघ यशपाल पर ही झपट गया , इतने में चरवाहों के कुत्तें यहां आ गये , वह बाघ पर ही झपट गये ,बाघ को मुँह की खानी पड़ी वह वहां से यशपाल को छोड़कर भाग निकला । चरवाहों का कहना है कि यदि हिमालयी कुत्ते उनके पास नही होते तो कहानी कुछ और ही होती तेदुवा ना केवल बकरियों पर अपितु वह यशपाल पर भी झपटा था पर कुत्तों की वजह से यशपाल शकुशल बच गया । घटना की जानकारी मिलने पर द्वारसों चौकी पर तैनात वनकर्मी राजेन्द्र प्रसाद घटना स्थल पर आये । उन्होंने घायल को नागरिक चिकित्सालय रानीखेत मे भरती कराया । चिकित्सकों के अनुसार अब चरवाहे री हालत खतरे से बाहर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.