43 total views
अल्मोड़ा , मौसम विभाग की घोषणा के अनुरूप आज अल्मोड़ा जनपद मे भारी वर्षा हुई , इस वर्षा से नगर मुख्यालय की सड़के व मार्ग नाले व तालाब बन गये , पटाल बाजार में काफी पानी आ गया वही मल्ला महल की सीढिया नाला बन गई , नगर मे कई स्थानों मे रोड़ मे मलुवा आने के समाचार है दुगाल खोला मे पुलिस लाईन से लेकर करबला तक कई स्थानों मे रोड़ मे मलुवा आ गया तथा नाले उफान पर आ गये , , नालो की सफाई करने आई ऩगर पालिका की टीम नाले साफ करने के बजाय फोटो खीचकर वापस चली गई । फिलहाल कई स्थानों मालियों मे लगे नल नाली को चौक करते हुवे बहने लगे ।