26 total views
अल्मोडा मे मेड़िकल कालेज ने विधिवत काम करना आरम्भ कर दिया है तो अब बागेश्वरं मे भी स्वास्थ सुविधाओं मे विस्तार की योजनाये बनाई जा रही है । कैविनेट मन्त्री व स्थानीय विधायक चन्दन राम दास के अनुसार बागेश्वर मे प्रस्तावित वेस चिकित्सालय मे ही पचास वेड का अतिरिक्त सुविधा वाला चिकित्सालय बनाया जायेगा । स्वास्थ मन्त्रारलय ने इसकी मंजूरी दे दी है । यह चिकित्सीलय जिला मुख्यालय के खेली गाव मे खोला जायेगा ।