120 total views

रामनगर(नैनीताल ) शराब के नशे मे आपस में रिस्तेदार दो लोगों के बीच की मामुली ली कहासुनी ने दो परिनारों रो संकट मे डाल दिया दबकि दोनों ही परिवार आपस मे रिस्तेदार भी है घटना पिछले 19 नवंबर की है जिसका खुलाशा पुलिस ने कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन राम पुत्र स्व. देवराम निवासी पुरानी बस्ती हनुमानगढी मालधन रामनगर ने कोतवाली रामनगर आकर तहरीर दी गयी कि उसके भांजे अर्जुन कुमार उर्फ राजू पुत्र शिवराम निवासी कुम्भ गडार मालधन रामनगर की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में धारा 302/201 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। हत्या की घटित घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु एसएसपी पंकज भटट द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दिशा निर्देशानुसार डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी अपराध कानून व्यवस्था, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में तत्काल अभियुक्त की तलाश हेतु अलग अलग टीमें गठित कर, अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी करने हेतु तमाम लोगों से पूछताछ तथा घटना से संबंधित क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खगाले गए सीसीटीवी कैमरों में मृतक के हत्या से पूर्व की फुटेज का अवलोकन करने पर मालधन नंबर 4 के पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी में मृतक के शव बरामदगी से पहले 18 नवंबर की सांय करीब 8: 30 बजे मृतक उन्हीं कपड़ो में साइकिल से जाते हुए दिखायी दिया। जिसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी उसके साथ दूसरी साइकिल से उसके साथ जाता हुआ दिखायी दे रहा था। उक्त सीसीटीवी फुटेज में मृतक के साथ दिखायी दे रहे व्यक्ति की शिनाख्त व तलाश के प्रयास किये गये तो फुटेज के आधार पर मृतक के साथ जा रहे उस व्यक्ति की शिनाख्त अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम निवासी मानधन नं. 3 रामनगर जिला नैनीताल के रुप में हुई। इस सूचना से सभी टीमों को अवगत कराकर उक्त व्यक्ति अमन उर्फ मुल्ला की तलाश में मामूर किया गया तो अमन उर्फ मुल्ला के मालधन ढेला पुल पर काशीपुर की तरफ जाने की तैयारी में खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल ढेला पुल पर दबिश देकर 20 नवंबर को अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम को को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमन उर्फ मुल्ला ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह टैन्ट हाऊस की दुकानों पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है, मृतक अर्जुन कुमार अभियुक्त के ननिहाल की तरफ से रिश्ते का नाना लगता था तथा वो भी टैन्ट हाउस में काम करता था इसलिए मेरी उससे जान पहचान थी।18 नवंबर को साइकिल से जा रहा था तो गांधीनगर फिल्ड के पास मोहनलाल बुचड़ की दुकान पर अर्जुन कुमार खड़ा दिखायी दिया वो बुचड़ की दुकान से मीट खरीद रहा था मैं उसके पास गया तो उसके पास कच्ची शराब भी थी मैने उससे पूछा कि क्या मुझे भी शराब पिलायेगा तो उसने हां कहा फिर बुच़ड़ की दुकान से 20 रुपये का सुअर का मीट (पेड़ा ) खरीदा तथा वहीं गोविन्दी देवी की दुकान से गिलास खरीदे फिर चार नम्बर को जाने वाली सड़क पर गये व वहां 2 नम्बर को जाने वाले चौराहे पर पहुंचकर पुलिया के पास खेत में बैठकर हम दोनों ने शराब पी, शराब पीने के बाद हम दोनों अपनी अपनी साइकिलों से पैट्रोल पम्प के सामने से होते हुए अर्जुन कुमार के टैन्ट के पास साईकिल रोक दी दोनों ने वबां ले दाने के बाद एर स्थान में बैठकर शराब पी उसके बाद अभियुक्त ने मृतक से अपने सौ रुपये उधारी के मांगे जिस पर मृतक अभियुक्त से गाली गलौच करने लगा अभियुक्त ने मृतक के गले मे बंधी टाई खीच ली जिससे मृतक बेहोश हो गया , अभियुक्त को यह भय सताने लगा कि यदि मृतक जीवित बच गया तो पुलिस मे शिकायत करेगा , उसने मृतक को गला घोंटकर जान से मार दिया ।घटना का खुलाशा होने पर एस एस पी पंकज भट्ट ने घटमा का खुलाशा करने पर पुलिस टीम के लिये ईनाम की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.