90 total views
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोडो यात्रा अभूतपूर्व –
अल्मोड़ा पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व मे भारत जोड़ों यात्रा ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की हरीश रावत ने कहा कि कश्मीर मे भारी बर्फवारी के राहुल गाँधी को सुनने हजारों लोग शामिल हुवे ।जिस कश्मीर मे सामान्य नेता भी बुलट प्रुफ वाहनों में जाता है वही राहुल गांधी पैदल चले , राहुल गांधी के साथ भारत जोडो यात्रा मे 132कार्यकर्ता थे व हजारो अतिथि यात्री भी शामिल रहे ।
अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज
हरीश रावत ने कहा कि अब हाथ मे हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आगाज हो रहा है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में भारत जोडो यात्रा के संन्देश को गांव -गाव तक पहुचाया जायेगा , हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एक राजनैतिक कार्यक्रम है जिसमे सभी की भूमिका जरूरी है । इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक के साथ ब्लाक लेबुल पर संयोजक बनाये गये है ।सड़क को आधार बनाकर संयोजक बनाये जायेगे , यात्रा में चार दस्तावेज दिये जायेगे ,जिसमे राहुल गांधी की चिट्टी , मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की सरकार के खिलाफ चार्जशीट व लोकल स्तर पर चार्जशीट शामिल है। हरीश रावत ने कहा कि जितने लोगों को इस सरकार ने रोजगार नही दिया उससे ज्यादा लोगो को नौकरियो से निकाल दिया है । सरकार के हर स्कीम मे छेद ही छेद है। केवल प्रश्नपत्र मे ही लीक नही है बल्कि उत्तराखण्ड़ के योग्य युवाओ को नौकरियो से वंचित किया है उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग मे एक सुसंगठित गिरोह काम कर रहा है राज्य मे दलित व महिलाओं पर अत्याचार बढे है पलायन बढ रहा है नगर पालिका व नगर निगमो की सहायता राशि मे कटौती से हालात खराब है ,
बदनाम जिला विकास प्राधिकरणें को फिर से थोपने की कोशिस
बदनाम जिला प्राधिकरण को फिर से थोपने के प्रयास है उन्होंने उमा भारती के कथन से सहमति ब्यक्त की कि उत्तराखण्ड़ बालू बजरी लीसा नशा बाजो का अड़डा , बन गया है । लोकल स्थर पर हरिप्रसाद टम्टा दस्तकारी केन्द्र सहित कई संस्थानो को बन्द कर दिया है ,
अल्मोड़ा आवासीय विश्वविद्यालय बन्द होना दुर्भाग्यपूर्व
अल्मोड़ा आवासीय विश्वविद्यालय के शासनादेश को ही रद्द कर दिया , आज बजट मे जो रोवोटिक साइन्स की बात है इसको आवासीय विश्वविद्यालय मे कल्पित किया गया था , अल्मोड़ा एस एस जे विश्वविद्यालय एक कैम्पस ही रह गया है । अल्मोड़ा तहसील को दूर कर दिया , अब जब कारोबार ही नही होगा को बाजार ही हैरिटेज बन जायेगा ,
सरकार कर रही है कागजी घोषणायें
सरकार की सभी योजनाये कागजों घोषणायें रह गई है मुख्यमम्त्री को अपनी घोषणाओं को जमीन मे उकेरना चाहिये अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज आज अब्यवस्थित है अभियान के महेश शर्मा , , प्रदीप टम्टा ,, गोविन्द सिंह कुन्जवाल , तारू जोशी मनोज सनवाल ,त्रिलोचन जोशी ,जमन सिंह बिष्ट , सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
बजट एक खाली लिफाफा
हरीश रावत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि बजट एक जुमला है , ये सरकार नारे गढने में माहिर है बजट में रोजगार व आर्थिक विकास पर कोई आंकलन नही है शिक्षा स्वास्थ पानी के बजट मे कमी है समाज कल्याण मे छात्र बृत्रियों का पैसा कम कर दिया है मनरेगा में कटौती की गई है , यह बजट जनविरोधी है बड़े लोगो का इनकम टैक्स चालीस से 30% में आ गया है ।