75 total views

पिथौरागढ रायआगर24जून आज गुरिल्लों की जनजागरण रथयात्रा,हाट कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई गंगोलीहाट में सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी ने कहा कि प्रशिक्षित गुरिल्लों से सरकार ने समय समय पर आंतरिक बाह्य सुरक्षा में कार्य लिया, गुरिल्लों से जहां 1971के भारत पाक युद्ध में काम लिया गया,1982से 1985तक गुरिल्लों को भर्ती कर रामपुर में 2बटालियन पी ए सी बनाई गयी लेकिन तीन साल तक अस्थाई काम लेकर बटालियनें भंग कर दी गयी,2000तक कुछ सीमित संख्या में गुरिल्लों को एस एस बी में भर्ती भी किया गया शेष बचे गुरिल्लों को बर्षो तक केवल बर्दी आदि देकर प्रशिक्षण दिया जाता रहा लेकिन 2000से वह भी बंद कर दिया।बिगत 17वर्षो के आंदोलन में गुरिल्लों ने जब जब संगठित ताकत दिखाई तब तब सरकार उनके लिए कुछ न कुछ घोषणा की और जब गुरिल्ले शिथिल हुए, सरकार भी शिथिल पड़ गयी इसलिए सभी गुरिल्लों को पुनः एक जुट होकर सरकार पर प्रभावी दबाव बनाना होगा । आंदोलन तेज न हो इसके लिए सरकार का तंत्र गुरिल्लों को गुमराह करने के अफवाहें फैलाने, गुरिल्लों का कार्य हो रहा है ऐसा अहसास दिलाने सत्यापन या फिर कोई और कार्यवाही करेगा पर गुरिल्लों अपनी एकता बनाये रखनी होगी संगठन तोड़ने वालों सावधान रहना होगा आज यात्रा उडियारी बैंड से डीडीहाट की ओर निकल गयी विभिन्न स्थानों पर सभाओं में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, होसियार सिंह, भगवान सिंह धानिक ने संबोधित किया सभाओं में मनीष बिष्ट,मनोहर लाल बलबीर सिंह,रतन राम जोगाराम, सर्वजीत महरा,मीना देवी कमला देवी,नीमा देबी,षष्टी बल्लभ पंत,जीवन शाह,हेमंत शाह, रमेश महरा, गोकुल महरा आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.