20 total views
देहरादून कन्या गुरुकुल राजपुर रोड देहरादून अपने नारी शिक्षा के अभियान के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है ।इस वर्ष महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुकुल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में आर्य उप प्रतिनिधि सभा देहरादून के मन्त्री शत्रुघन मोरिय ने सूचित किया है कि दिनांक 5 नवंबर रविवार को मध्यान 3:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक गुरुकुल में भव्य शोभा यात्रा कन्या गुरुकुल परिसर राजपुर रोड देहरादून से निकाली जाएगी। उन्होंने आर्यजनों से अनुरोध किया है कि इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शोभा यात्रा को भव्य रूप प्रदान करें । उन्होंने समस्त आर्य समजों, आश्रमों , गुरुकुलों, शिक्षण संस्थाओं व सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए कुर्ता पजामा पहन कर आए और अपना ओ३म का पटका अपने गले में डालने के लिए साथ लाएं । इसके साथ ही यह अनुरोध भी किया है कि इस सूचना को अपने स्तर से अग्रेषित भी करें । यह सूचना कन्या गुरुकुल राजपुर रोड देहरादून ( मधुबन के सामने) की आचार्या डॉक्टर संतोष विद्यालंकार जी प्रधानाचार्य कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून की ओर से सानुरोध भेजी जा रही है। उनके द्वारा शताब्दी वर्ष के समारोह दिनांक 7 व 8 नवंबर का निमंत्रण पत्र आपके पास पहले ही व्हाट्सएप द्वारा भेजा जा चुका है। आपकी सुविधा के लिए निमंत्रण पत्र इसके साथ भी भेजा जा रहा है , ,